करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन चुकी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सैफ और करीना इस खास मौके पर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वैसे फैन्स भी नन्हें तैमूर के नन्हें भाई को देखने के लिए कम बेकरार नहीं हैं. अपने पहले बेटे तैमूर की तरह ही इस बार भी सैफीना खास अंदाज में अपने दूसरे बेटे को फैन्स से रूबरू कराने की तैयारी में है |
#KareenaKapoorSecondBaby #KareenaKapoor